हरिद्वार।
कल्पना कीजिए – तेज रफ्तार बाइक पर उड़ान भरते युवा, सड़क पर मौत का नाच, और बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम की चमकती लाइट्स। लेकिन यह कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि रामधाम शिवालिक नगर के तीन युवाओं की सच्ची कहानी है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के जुनून में जान पर खेल रहे इन ‘स्टंट किंग्स’ का सपना हरिद्वार पुलिस ने एक झटके में तोड़ दिया। दो चमचमाती बाइकें सीज, वीडियो डिलीट, और सड़क पर घुटने टेककर माफी – यह है आज की सनसनीखेज सच्चाई!
बुधवार सुबह की धुंध में सिडकुल पुलिस को एक गुप्त टिप मिली “भाई, ये लड़के बाइक को ‘मॉन्स्टर’ बना रहे हैं, स्टंट मारकर वीडियो शूट कर रहे हैं। सड़क पर मौत का तमाशा हो रहा है!” तुरंत एक्शन मोड में आ गई थाना सिडकुल की टीम। चेकिंग के दौरान निशाने पर आए तीन युवा – अक्षय पाल (30), निखिल पाल (25) और ईशु कश्यप (25)। इनकी बाइकें? एक पल्सर एनएस 400, जो 400 सीसी की दहाड़ से सड़क हिला रही थी, और दूसरी यामाहा आर15, 150 सीसी की चालाकी से स्टंट्स कर रही थी। पुलिस ने मौके पर ही दोनों ‘बीस्ट्स’ को कैद कर लिया!
पूछताछ में खुलासा हुआ – ये युवा इंस्टाग्राम पर ‘लाइक्स की बारिश’ के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे। बाइक को मॉडिफाई कर ‘व्हीली’, ‘सुपरमैन जंप’ जैसे खतरनाक स्टंट्स, और फिर अपलोड! लेकिन अब? उनके अकाउंट्स साफ हो चुके हैं – हर स्टंट वीडियो डिलीट। अक्षय ने आंखों में आंसू लिए कहा, “सर, हम तो बस फेमस होना चाहते थे। इंस्टा पर लाखों व्यूज देखकर मजा आता था, लेकिन आज समझ आया – यह मजा जिंदगी का दुश्मन है। कभी नहीं करेंगे ऐसा!” निखिल ने जोड़ा, “मां ने कहा था, ‘बेटा, सड़क पर खेलो मत’, लेकिन हमने नहीं माना। अब माफी मांगते हैं, सबके सामने।”
थाना सिडकुल के एसएचओ नितेश शर्मा ने बताया की, ये स्टंट्स सिर्फ वीडियो नहीं, बल्कि हादसों का न्योता हैं। कल्पना कीजिए, अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग इनके चक्कर में आ जाए? हमने चेतावनी दी है – अगली बार सीज नहीं, सजा होगी!” पुलिस ने दो वाहनों को सीज कर युवाओं को घर भेज दिया, लेकिन साथ में एक संदेश: “सपने देखो, लेकिन सड़क पर नहीं
हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई एक चेतावनी है – सोशल मीडिया के जाल मे मत पड़ो, वरना ‘वायरल’ बनने से पहले ‘वायरल हादसा’ हो जाएगा। अगर कहीं स्टंटबाजी दिखे, तो फोन उठाओ और 112 पर कॉल करो। याद रखो, सड़कें रेसट्रैक नहीं, जीवन की सैरगाह हैं। क्या आप भी ऐसे ‘स्टंट हीरोज’ जानते हैं? शेयर करें, लेकिन पहले रोकें..!

















































