उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्य मार्ग की निर्माणाधीन पुलिया हुई क्रैक, ग्रामीणों में रोष

बहादराबाद।
अलीपुर वाले मार्ग पर बन रही पुलिया में घटिया सामग्री लगाने का ठेकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप और कहां अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग होगा।
ग्राम अलीपुर वाले मेन मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो पुलियाआें का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए दोनों पुलियाआें में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। जिसके चलते दोनों पुलिया बनने से पहले ही क्रैक हो चुकी हैं। अलीपुर निवासी प्रमुख पति प्रियवृत ने कहा कि हमने कई बार ठेकेदार को कहा कि आप लोग यह दो पुलिया बना रहे हैं इनमें सही सामग्री लगनी चाहिए क्योंकि यह गांव का मेन मार्ग है। जिस पर काफी आवागमन रहता है और लोडिड वाहन भी चलते हैं। लेकिन ठेकेदार ने एक न सुनी घटिया सामग्री लगाकर पुलिया बना डाली। जिसके चलते अलीपुर ग्रामीणों में काफी रोष है। पीडब्ल्यूडी विभाग भी मौन हुए बैठा है कोई देखने को तैयार नहीं है। इस मौके पर ग्रामीणों में पूर्व प्रधान मेहंदी हसन, श्रवण कुमार प्रधान, बबलू, शिवकुमार, कल्लू, श्रवण कुमार, हिमांशु, अजीत, राकेश आदि ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है। अगर कोई घटना घटती है तो उसका खामियाजा विभाग व ठेकेदार को भुगतना पड$ेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *