हरिद्वार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंच कर खाद्य सामग्री किट वितरित की। इस मौके पर आशु चौधरी ने कहा कि बीजेपी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और विश्व में नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अनेकों उल्लेखनीय कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं। किसान कल्याण को प्राथमिकता के साथ—साथ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार आने के बाद ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में अनेकों सेवा के कार्य करते हुए मना रही है। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रेनू शर्मा, मनु रावत, वरुण चौहान,रजनी वर्मा, लवी चौहान, रायपाल सिंह, महिपाल चौहान, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।


















































