उत्तराखंड हरिद्वार

सफाई कर्मियों की समस्याओ को जाना जिलाधिकारी ने

हरिद्वार।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में एमएस ऐक्ट 213 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को समाज कल्याण अधिकारी ने सीवर सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की मृत्यु की घटना तथा उसका मुआवजा दिये जाने, सफाई कर्मियों का सर्वेक्षण किये जाने, सफाई कर्मियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने तथा नगर निगम एवं नगर निकायों जैसी अन्य संस्थाआें द्वारा नालों तथा सीवर टेंकों की सफाई करने वाले कर्मियों को क्या सुविधा दी जा रही है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
विनय शंकर पाण्डेय ने समाज कल्याण अधिकारी से रूड$की सीवर टैंक में हुई घटना में दिवंगतों के परिजनों को उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में मुआवजा राशि के उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में पूछा तो समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीडि$त परिवारों के आश्रितों को दस—दस लाख रूपये की धनराशि बैंक के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है।
बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में हाथ से काम करने वाले सफाई कर्मियों का सर्वेक्षण कराया गया था, जिसके अन्तर्गत लगभग 2२५८ कर्मियों का चिन्हांकन किया गया, जिन्हें इस कार्य से पृथक करने के लिये 4 हजार प्रति लाभार्थी के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी तथा चिन्हांकित लाभार्थियों को ऋण / अनुदान उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में चर्चा के दौरान सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों को नगर निगम, नगरपालिका परिषद आदि संस्थाआें द्वारा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने का मामला उठाया। इस पर एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती ने बताया कि नगर निगम हरिद्वार द्वारा नालों की सफाई करने वाले 124 कर्मियों को बूट, ग्लब्स, जाकेट आदि उपलब्ध कराये गये हैं तथा जहां—जहां पर नाले चौड$े हैं, वहां—वहां उपकरणों के माध्यम से सफाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बैठक में समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वे एक सर्वे करायें कि किन—किन स्थानों में हाथ से मैला उठाया जाता है, किन—किन इलाकों में सोखपिट का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा मैला उठाने तथा सफाई के लिये किन—किन उपकरणों / किट की आवश्यकता है। इसका एक पूरा विवरण एक महीने में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी उपकरण खरीदे जायेंगे, उनको संचालित करने का प्रशिक्षण मैनवल से सफाई करने वाले कर्मियों को दिया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाआें की जानकारी देने तथा सफाई कर्मियों में जागरूकता लाने में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपना सहयोग देने की अपेक्षा की ताकि जितनी भी योजनायें चल रही हैं, उनका वे अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने सफाई कर्मियों के लिये एक विशेष लोन मेला आयोजित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए नगर निगम हरिद्वार दयानन्द सरस्वती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, डीइएसटीआे सुश्री नलिनी ध्यानी, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, सदस्य संदीप चरलिया, प्रिन्स लोहट, सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं स्वयंसेवी संस्थाआें के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—बहादराबाद ।
टोल प्लाजा अतमलपुर बोंगला पर खुलेआम गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह टोल प्लाजा से जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताआें से टोल प्लाजा कर्मियों ने जमकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह झबरेड$ा के हैं और अस्थियां विसर्जन करने जा रहे हैं। लेकिन प्लाजा कर्मियों ने उनकी एक न सुनी अंदर से लाठी डंडे लेकर 15 से 16 लोगों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताआें के साथ जमकर मारपीट की। पहले भी एेसी कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन प्लाजा पर खड$े कर्मचारियों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही। टोल प्लाजा पहले से ही सुर्खियों में रहा है जहां आए दिन यात्रियों से मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस भी टोल प्लाजा कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता हैं। जिससे टोल प्लाजा कर्मचारी निरंकुश हो कर यात्रियों के साथ आम मारपीट करते रहते हैं। यही नहीं स्थानीय निवासियों से भी टोल वसूलने की शिकायतें आती रहती हैं जबकि स्थानीय जनता को टोल से मुक्त रखा गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला पीआरडी व उसकी बहन से रुपए हड$पने वाले युवक के खिलाफ पीडि$त महिला की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर क्षेत्र के सलेमपुर बक्काल निवासी सीमा देवी पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) में काम करती है। उसने बताया कि धार्मिक स्थल की देख रेख करने वाले लोगो ने वर्ष 2१८ में सहारनपुर में नकुड$ कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजनाखेड$ी निवासी रोहित पुत्र वेदपाल से उसका परिचय कराया था। उस समय रोहित ने उन्हें बताया था कि उसके रेल विभाग के अफसरों से अच्छे संबंध हैं। यदि कोई परिचित हो, तो वह रेलवे में ग्रुप डी में उसकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। आरोपित ने दोनों बहनो से आठ लाख रुपये मांगे। दोनों महिलाआें ने आठ लाख की रकम उसे दे दी। इसके बाद रोहित दो साल तक महिलाआें को चक्कर कटवाता रहा पर उन्हे नौकरी नही मिली। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
रासेयो ने किया  जागरूकता रैलीयोग का आयोजन
हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन कॉलेज से गोविन्दपुरी, चन्द्राचार्य चौक से होते हुए मुख्य मार्ग से कॉलेज तक निकाली गयी।
योग जागरूकता हेतु निकाली गई इस रैली का शुभारम्भ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा बताया गया कि योग द्वारा स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है और स्वस्थ जीवन ही एक प्रगतिशील समाज का आधार है। उन्होंने जागरूकता रैली में  प्रतिभाग कर रहे समस्त स्वयंसेवियों, छात्र-छात्राआें का आह्वान करते हुए कहा कि देश व समाज की सेवा हेतु सभी का स्वस्थ होना आवश्यक है।
योग जागरूकता रैली के संयोजक डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग वर्तमान में युवा कौशल हेतु आवश्यक है क्योंकि यह एकाग्रता का विस्तार करता है। साथ ही चिन्तनशीलता में वृद्धि करता है। कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. सुषमा नयाल एवं डॉ. विजय शर्मा के दिशा—निर्देशन में रैली का सफल आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली में डॉ मन मोहन गुप्ता, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज सोही, डॉ प्रज्ञा जोशी, विनीत सक्सेना, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, डॉ रीना मिश्रा, डॉ अमिता मल्होत्रा, विवेक मित्तल, डॉ. सुगना वर्मा रासेयो के स्वयंसेवक, छात्र विशाल बंसल, गौरव बंसल, हर्ष प्रजापति, माहिम, शबा, अर्शिका, पूजा, वन्दना, नेहा शर्मा, कोमल, शिखा, सोनिया, सलोनी आदि छात्र-छात्राएें सम्मिलित रहीं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम 06 जून से
-योग शिविर को सफल बनाने हेतु प्राचार्य ने दिये निर्देश
हरिद्वार।
कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में 06 जून से 2 जून 2२ तक पन्द्रह दिवसीय योग—शिविर तथा फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम से सम्बन्धित एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रमों में सभी शिक्षकों की प्रतिभागिता अनिवार्य की गयी है। 06 जून से प्रारम्भ होने वाले योग शिविर की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राआें को योग शिविर का प्रतिभाग प्रमाण—पत्र, योगा किट, योगा मेट एवं योगा कैप प्रदान की जायेगी। डॉ बत्रा ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से आह्वान किया कि सभी का उक्त शिविर में प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
बैठक में डा. मन मोहन गुप्ता, डा. तेजवीर सिंह तोमर, डा. संजय कुमार माहेश्वरी, डा. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डा. सुषमा नयाल, डा. मनोज कुमार सोही, डा. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा,
डा. लता शर्मा, डा. मोना शर्मा, डा. आशा शर्मा डा. रेणु सिंह, डा. रूचिता सक्सेना, संतोष, पूजा, योगेश्वरी, अन्तिमा त्यागी, पदमावती तनेजा, डा. रेणु सिंह, डा. आशा शर्मा, डा. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, विवेक मित्तल, डा. सुगना वर्मा, डा. सरोज शर्मा, डा. प्रज्ञा जोशी, प्रियंका प्रजापति आदि सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *