हरिद्वार

युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली

हरिद्वार।
युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह चौक से नगर कोतवाली तक बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरिद्वार में भी निकाय चुनाव में बहुत धांधली हुई है। चुनाव आयोग ने जनता के विश्वास के साथ खिलवाड किया। प्रत्येक वार्ड में सैकड$ों लोगों के नाम हटा दिए गए जिससे वह वोट डालने से वंचित रहे। यह सब बीजेपी सरकार के इशारे पर हुआ। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि बीजेपी में जहां भी सरकार बनाई वहां वोट चोरी हुई है। जनता के साथ विश्वासघात किया गया है। राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग की पोल खोल दी। अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। युवा नेता नितिन तेश्वर, वरुण बालियान ने कहा कि पूरे देश में वोट चोरी की आवाज गूंज रही है। बीजेपी को जनता आगामी चुनावों में सबक सिखाएगी। इस अवसर पर पार्षद सुनील कुमार, पुनीत कुमार, बीएस तेजियान, लक्सर विधानसभा अध्यक्ष अंकित, तरुण व्यास, सोहेल कुरैशी, अश्विन कौशिक, सोनू पालीवाल, रोहित, रविराज, अनुज, वसीम, नरेश, रविबाबू शर्मा, अभिनव त्यागी, अमित चंचल, मोहन राणा,  मृत्युंजय पांडे, संजय कुमार, बलराम गिरी कड$क, समर्थ अग्रवाल, सत प्रकाश दुबे, डा. अनूप, कपिल चौहान, अज्जू खान, दीपक पांडे, सागर निषाद, सुनील सैनी, सतीश चौहान, पंकज शर्मा, राकेश पांडे, सौरभ जोशी, संतोष कुमार, हरमीत सिंह, देव तोमर, परविंदर, राजेश, नितेश, अंकुर, रवींद्र, मोहित कुमार, इरफान, तौफीक, लोकेश, समीर आदि सैकड$ों कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *