हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार कबाड़ी को तीन किलो गांजे की तस्करी करते हुए दबोचा। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। तस्करी में इस्तेमाल वाहन को सीज कर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान जटवाडा पुल नहर पटरी पर बाइक सवार को आते व्यक्ति को देखा। पुलिस कर्मियों को देख कर उसने बाइक को वापस घुमा लिया। संदेह होने पर पीछा कर बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। मोटरसाइकिल पर दाहिनी आेर लगे काले रंग के बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे में दो पोटली जो प्लास्टिक की थी बरामद की। दोनों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा मिला। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद हुमायू पुत्र रहबर अली निवासी नई बस्ती नूर बीवी दरगाह थाना पिरान कलियर हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से करीब तीन किलो गांजा मिला। खुलासा किया कि वह कबाड$ी का काम करता है। धनौरी रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति झाडिय़ों में दोनों पोटली रख गया था। जिसे वह घर ले जाकर देखा तो उसमें गांजा मिला। वह खुद भी गांजा पीता है। कुछ गांजे को उसने इस्तेमाल कर लिया बाकी को बेचने के इरादे से जा रहा था जिससे उसको अच्छे पैसे मिल जाते। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया।













































