हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में किशोर से दुकान पर काम करवाने वाले दुकानदार के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ज्वालापुर क्षेत्र में बाल श्रम कराने वालों के विरुद्ध जिला टास्क फोर्स के माध्यम से अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरिद्वार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मैसर्स अन्सारी गैस वैङ्क्षल्डग वर्कशाप में एक किशोर को काम करते हुए पाया गया। टीम ने काम करने वाले किशोर की वीडियो बनायी गयी। पूछताछ में किशोर ने अपना नाम शाहनजर (13) पुत्र अबदुर्रहमान निवासी कस्साबान सोनिया बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार बताया। मौके पर गैस वेङ्क्षल्डग की दुकान में बैङ्क्षल्डग का कार्य करता पाया गया । दुकान स्वामी सरफराज पुत्र समसुद्दीन मैसर्स अन्सारी गैल वैल्डिग वर्कशाप थाना रोड ज्वालापुर ने बाल अधिनियम के अधीन बाल श्रमिक नियोजित करने का अपराध किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-


















































