Uncategorized

प्रत्येक घर में फहराया जाएगा तिरंगा : लव शर्मा

हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर मंडल द्वारा हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा तथा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि भारत की आजादी केवल एक एेतिहासिक घटना नहीं, बल्कि एक चिरंतन प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के इस अमृतकाल में हर घर तिरंगा एक जनांदोलन का रूप ले चुका है और हमें इसे भावनात्मक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। उन्होंने युवाआें से विशेष रूप से आह्वान किया कि वें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और इस अभियान को सोशल मीडिया से लेकर गली—मोहल्लों तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि 1 से 14 अगस्त के बीच प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा 13 से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाएगा। मंडल अधयक्ष कैलाश भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो राष्ट्र को सर्वोपरि मानती है। हम सभी मिलकर मंडल में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करेंगे तथा पूरे मंडल में हर घर पर तिरंगा ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम समापन से पूर्व उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्रकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माआें की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा व पंकज चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बिश्नोई, जिला आईटी संयोजक सचिन निश्चित, पूर्व सभासद अजय मलिक, सभासद हरिआेम चौहान, सभासद प्रतिनिधि अनिल राणा, मंडल उपाध्यक्ष श्वेता सिंह व अशोक शर्मा, मंडल मंत्री गौरव रौतेला व निशा मालिक, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *