बहादराबाद।
ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद भी विभाग का कोई भी कर्मचारी समस्या का समाधान करने नहीं पहुंचा। पीड़ित ने जब विद्युत विभाग के एसडीओ अमित तोमर को सूचना दी तो एसडीओ साहब ने कहा है कि यह काम मेरा नहीं है। आप अपने जेई बात करें।
क्षेत्र में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण ग्राहकों को परेशान होना पड$ रहा है। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होता। मामला अलीपुर रोड इंडियन ओवरसीज बैंक के पास बनी दुकानों का है। दुकान के मालिक दुष्यंत चौहान ने अपनी दुकानों के लिए बिजली का कमर्शियल कनेक्शन लिया हुआ है। जिसका समय पर बिल भी जमा हो रहा है। दुकान के मालिक दुष्यंत चौहान का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर लगे मेरे केबल में कट लगे होने के कारण फाल्ट होने का खतरा बना हुआ है जिसके कारण कोई दुर्घटना भी हो सकती है। जब विद्युत विभाग उपखंड कार्यालय के सबसे बड़े अधिकारी एसडीओ को सूचना दे दी गई है तो। विभाग के छोटे अधिकारी को सूचना देना कोई औचित्य नहीं बनता। इसकी सूचना जब जिले के उच्च अधिकारियों से की तो उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिस भी अधिकारी से आपको शिकायत है। उस अधिकारी के खिलाफ लिखित में शिकायत करें। हम जांच करके कार्रवाई करेंगे।















































