-तेज रफ्तार से दौडती कार से बाहर लटक कर दिखा रहे थे स्टंट
हरिद्वार।
नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से भागती कार से बाहर लटककर स्टंटबाजी करना युवकों को भारी पड$ गया। घटना के वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार सवार चार युवकों पर कार्रवाई करने के साथ कार को भी सीज कर दिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मंगलवार की रात भेल में तेज रफ्तार से दौड$ती कार से बाहर लटककर कुछ युवकों के स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए कार को रोक लिया। कार सवार चारों युवक नशे में थे। पुलिस चारों को कोतवाली ले आयी और हवालात की सैर कराते हुए कार चला रहे कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी फ्लैट न.11 क्लेमन्टाउन देहरादून को एमवी एक्ट के अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राईव मे गिरफ्तार कर लिया और कार को भी सीज कर दिया। जबकि आर्यन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता व हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी जनकनगर सहारनपुर उप्र तथा गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला बांसो गेट बाल्मिीकि चौक करनाल हरियाणा को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया।
















































