उत्तराखंड हरिद्वार

ऑपरेशन मर्यादा के तहत चार पर कार्रवाई

हरिद्वार।
चार धाम यात्रा की शुरुआत के साथ तीर्थनगरी में आने वाले अमर्यादित लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई का अभियान चलाया हुआ है। नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा किनारे कार खड़ी कर शराब का सेवन करने वाले चार लोगों के विरुद्ध आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की गई। गंगा घाट की मर्यादा के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
नगर कोतवाली क्षेत्र की रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड के भीतर ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान उत्तर प्रदेश की दो कार शताब्दी घाट पर गंगा तलहटी तक कार पार्किग की गयी थी। जिससे मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था। जिसके तहत दोनों कारों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। कार में सवार चार लोगों शराब पीते हुए पकडे गये। शराब पीने वाले लोगों को कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की गयी। पकडे गए चारों युवक बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि  किसी भी कीमत पर गंगा की मर्यादा से खिलवाड नहीं होने दिया जाएगा। आला अधिकारियों के निर्देश पर गंगा घाटों पर  गश्त तेज की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *