हरिद्वार।
सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या का कारण सामने नही आया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसआे सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे करीब सूचना मिली कि क्षेत्र की लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट कंपनी में एक कर्मचारी ने कंपनी के स्टोर में रखे लोहे के रैंक से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले। पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथ काम करने वाले उसके साथियों से पूछताछ की गई। मृतक की पहचान धर्म सिंह पुत्र हरिया निवासी लोदीपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार रावली महदूद के रूप में हुई। वह पिछले चार वर्षों से इसी कंपनी में कार्य करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआे सिडकुल ने बताया कि कंपनी में लगे कैमरा खंगाले गए तो मृतक के आत्महत्या की पुष्टि हुई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

















































