उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

यूसीसी भारत के संविधान के अनुच्छेद—25 का उल्लंघन करता है: अजय

– समान नागरिकता कानून के संबंध में बैठक आयोजित
हरिद्वार।
विश्व हिन्दू परिषद के अपर रोड स्थित सेठ मुरलीमल धर्मशाला में प्रांत कार्यालय में समान नागरिकता कानून के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि समान नागरिक संहिता से समाज में सौहार्द बढ$ेगा। इस कानून का उद्देश्य धर्म समुदायों पर आधारित असमान कानूनी प्रणालियों को समाप्त कर धर्मनिरपेक्षता को बढ$ावा देना है। इससे विभिन्न धार्मिक प्रथाआें के आधार पर मौजूद असमानताआें और संघर्षों में कमी आएगी। लैंगिक समानता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता को बढ$ावा मिलेगा। समाज में सामंजस्य और एकीकरण आएगा। यह कानून धर्म, जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव किए बिना लागू होगा। इसका उद्देश्य सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर देना है। जिसमें उन्होंने कहा कि यूसीसी भारत के संविधान के अनुच्छेद—25 का उल्लंघन करता है। यूसीसी की धारा—39 मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के विवाह, तलाक, विरासत के संबंध में रीति—रिवाजों और प्रथाआें को निरस्त करती है। बैठक में प्रमुख रुप से प्रांत कार्यालय प्रमुख वीरसेन मानव, बलराम कपूर, भूपेंद्र सैनी, प्रजीत, कमल उनियाल, गोपाल भारद्वाज, अजय जोशी, सोनू कुमार, दीपक तालियान, रोहित शा ी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *