Uncategorized

नाबालिग को भगाने के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

लक्सर।
लक्सर क्षेत्र के बाडीटीप गाँव से करीब चार दिन पूर्व गैर समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अभी तक आरोपित युवक व अपहृत किशोरी का कोई सुराग नही लगा पाई है। इससे हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन के नेताआें और ग्रामीणों द्वारा किशोरी को शीघ्र ही सकुशल बरामद किए जाने और आरोपित को जेल भेजे जाने की मांग की है। विदित हो कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाड$ीटीप गांव में करीब चार दिन पूर्व गैर समुदाय का युवक एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसकी युवती के परिजनों द्वारा लक्सर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अगले दिन हिंदू संगठन कार्यकर्ताओ व अन्य ग्रामीणो द्वारा भिक्कमपुर पुलिस चौकी पर किशोरी की बरामी व आरोपित को जेल भेजे जाने की मांग को लेकर धरना भी दिया गया था। घंटों तक चले हंगामे के बाद लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह और लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर ग्रामीणों व हिंदूवादी संगठनों के नेताआें को भरोसा दिलाया था कि किशोरी को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा तथा आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ग्राम बाडीटीप के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने जो दो दिन का आश्वासन दिया था वह समय बीत चुका है, किंतु पुलिस अभी तक आरोपित युवक व अपहृत किशोरी का कोई सुराग नही लगा पाई है। वही दूसरी आेर हिंदू संगठनों के नेताआें में भी युवती की बरामी को लेकर पुलिस के झूठे आश्वासन पर रोष व्याप्त हो रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराआें में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *