Uncategorized

दो दशक से फरार पांच हजार का इनामी टप्पेबाज मुरादाबाद से गिरफ्तार

हरिद्वार।
टप्पेबाज 21 सालों से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर हरिद्वार लेकर पहुंची है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना स्थल और हुलिया बदलकर छुपते हुए फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली में रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुट गयी है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 11मार्च 2003 से गिरोह बनाकर टप्पेबाजी कर जनता से नाजायज रूप से सम्पत्ति अर्जित करने का मामला पांच लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ समेत गैंगस्टर में मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज किया गया था। जिनमें एक आरोपी सूरज पुत्र सतपाल पुलिस को चकमा देकर 21 सालों से फरार चल रहा था। फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना स्थान व वेशभूषा बदलकर फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली नगर व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा तलाश के दौरान पांच हजार के इनामी को सटीक सूचना पर आदर्श कालोनी 23 पीएसी भातु लाईन थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद यूपी से दबोच लिया। फरार इनामी ने अपने भाई की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी से शादी कर उसके तीन बच्चों सहित दिल्ली चला गया। जहां पर आरोपी रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *