– पल्लेदारों की समस्या को लेकर मंडी सचिव ने दिए निर्देश
हरिद्वार।
कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों से पल्लेदारों की समस्याआें को लेकर वार्ता की गई। बैठक में मंडी सचिव लवकेश गिरी ने पल्लेदारों की समस्या और उनके विकास के लिए व्यापारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। साथ ही उनके पंजीकरण श्रम विभाग में कराने की हिदायत दी।
गुरुवार को सराय रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर कार्यालय में मंडी समिति सचिव लवकेश गिरी व समिति इंस्पेक्टर वर्षा गुप्ता ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों को मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों के पंजीकरण कराने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही उनके विकास के लिए उन्हें उनके काम का इनाम देने, उनकी मेहनत की सही मजदूरी देने और जिन पल्लेदारों के पास लाइसेंस नही है उनके लाइसेंस बनवाने या फिर उन्हें मंडी में काम न कराने के निर्देश दिए गए। जिस पर बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने भी सहमति जताई।
सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि व्यापारियों द्वारा पल्लेदारों को उनके काम की सही कीमत नही दी जा रही है। जिसको लेकर मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों और उनके परिवार के विकास के लिए व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में पल्लेदारों की मजदूरी, उनके इनाम व एेसे पल्लेदार जिनका लाइसेंस नही है उनसे काम न कराने की हिदायत दी गई। बैठक में मंडी यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।