Uncategorized

रिकवरी के नाम पर वाहन मालिकों को धमकी देकर एजेंटों ने की लूट-खसोट, पुलिस ने करा दी जेल की सैर

हरिद्वार।
रिकवरी एजेंटों की वाहन मालिकों पर लूट-खसोट के आरोप में पुलिस ने चार रिकवरी एजेंटों पर कार्रवाई कर दी है। रिकवरी एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं कार को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने चारों एजेंटों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया है।
ज्ञात हो कि  पुलिस कप्तान ने जिले के थाना—कोतवाली प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी पर्यटकों या फिर आम जनता की गाडि$यों पर रिकवरी एजेंट किश्त जमा करने के नाम पर उनके साथ किसी भी तरह का विवाद करते हैं तो तत्काल प्रभाव से एजेंटों पर कार्रवाई करें। बृहस्पतिवार की शाम बहादराबाद पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित ख्याति ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा आने—जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस की जा रही थी। जिस कारण नेशनल हाईवे पास जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहन रोक रहे अज्ञात लोगों से वाहन रोकने की वजह के पूछने पर खुद को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेन्ट बताया गया। पुलिस ने आईडी प्रूफ मांगा तो किसी के पास कंपनी से संबंधित कोई पहचान पत्र नही मिला। पुलिस का आरोप है कि एजेंट पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने लगे। काफी प्रयासों के बाद भी कथित एजेंटों द्वारा वाहन स्वामियों के साथ लडाई झगडा करते हुए शांति व्यवस्था प्रभावित करने के साथ—साथ यातायात जाम भी किया जा रहा था। जिससे आम जनता के लोग परेशान हो रहे थे। बहादराबाद पुलिस ने कार्यवाही करते चारों को हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी सीज किया गया। उक्त सभी लोग अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से मारपीट, धमकी देकर लूट खसोट करते थे। बहादराबाद पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल निवासी चौक बाजार कनखल हरिद्वार, रवि धीमान पुत्र किरणपाल निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल, नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक निवासी शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *