बहादराबाद।
अरिहंत नर्सिंग कालेज शांतर शाह की एक छात्रा ने अपने चेयरमैन दीपक जैन, प्रिंसिपल लीजू जेम्स तथा छात्र रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी निवासी ग्राम गोलू चक थाना पछवारा जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 2 वर्ष ने यौन शोषण करने के लिए व्हाट्सएप पर चौटिंग करना, व्हाट्सएप कॉलिंग करना। प्रिंसिपल जेम्स द्वारा अपने छात्र रवि रंजन के द्वारा पीडि$ता से बार-बार मिलने हेतु दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। उपरोक्त प्रकरण में पीडि$ता ने एक लिखित तहरीर थाना बहादराबाद की चौकी शांतर शाह में दी। जिसमें थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी दीपक जैन, लीजू जेम्स तथा छात्र रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें विभिन्न धाराआें में पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। कालेज के चेयरमैन दीपक जैन के विरुद्ध इस तरह के आरोप पहले भी प्रकाश में आए हैं। परंतु पीडि$ता है या तो अन्य राज्य की रहने के कारण और कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना आने कारण शिकायत नहीं दे पा रही थी। जिससे उनके अंदर इसके खिलाफ डर का माहौल बना हुआ था।