हरिद्वार
नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा धर्म नगरी को प्लास्टिक मुक्त करने के बड़े बड़े दावे किये जाते रहे है जबकि धरातल पर नतीजा शून्य ही नज़र आता है, सम्निस्गय समय पर निगम और जिला प्रशासन द्वारा पोलिथीन मुक्त करने का दावा महज कुछ छोटे व्यपारियो पर कारवाही तक ही सिमट फाइल कॉपी हो जाता है कावड मेले के बाद हरकी पेडी क्षेत्र के घटो की हालत बता रही है की निगम और जिला प्रशासन पोलिथीन, प्लास्टिक केन को धर्म नगरी में प्रतिबंधित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है सूत्रों की माने तो पोलिथीन और प्लास्टिक के बड़े व्यापारीयो पर राजनेतिक वरदहस्त की प्राप्ति है जिसके चलते निगम धर्म स्थल को प्रतिबंधित प्लास्टिक और पोलीथिन से मुक्त करने में नाकाम साबित हो रहा है
नगर निगम टीम द्वारा हाल में ही कांवड़ मेला से पूर्व नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर अस्थायी अदिक्र्मन भी हटाया गया था लेकिन नतीजा शून्य ही रहा अतिक्रमणकारी वापस अपने स्थानों पर काबिज हो गए है जबकि निगम की टीम का समय संसाधन और धन का खासा उपयोग किया गया