– कथास्थल में देती थी घटना को अंजाम
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में सवा दो महीने पहले कथास्थल से महिला की सोने की चेन स्नेचिंग करने वाली महिला को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया। महिला की एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लगभग सवा दो महीने से आरोपी फरार चल रही थी। हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। महिला इससे पूर्व भी कई चेन स्नेचिंग की घटनाआें को अंजाम दे चुकी है।
कोतवाली ज्वालापुर में सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कालोनी बहादराबाद ने तहरीर देकर मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कथास्थल की वीडियो व सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चेन चोरी करने वाली दो महिलाआें की पहचान कर चिन्हित किया। एक आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अॢपता पुत्री नरेश कुमार निवासी विष्णु कालोनी नागला थाना शाहपुर आगरा को गिरफ्तार से पूछताछ में दूसरी महिला का नाम सामने आया। पुलिस टीम तभी से लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महिला घर पर मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने आगरा में दबिश देकर आरोपी विजेता पत्नी धीरेन उर्फ विक्क ी निवासी नगला खुसाली शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अपने साथ हरिद्वार ले आयी। महिला से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।