उत्तराखंड

बसपा व निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन लेखा दाखिल न कराये जाने पर नोटिस जारी

हरिद्वार।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज एवं रिटर्निंग आफीसर धीराज सिंह गब्र्याल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने वाले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप को निर्धारित तिथि 30 जून को लेखांकन मिलान न कराने पर नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि बसपा प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप ने 27 जून को आयोजित एक दिवसीय फैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। साथ ही 30 जून को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में लेखा मिलान हेतु आहूत लेखासमाधान बैठक में भी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित नहीं हुए। बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप द्वितीय एवं तृतीय लेखांकन मिलान में उपस्थित नहीं हुए थे, जिस कारण पूर्व में भी पवन कश्यप को नोटिस निर्गत किया गया था। उन्होंने बताया कि निर्वाचन परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर (दिनांक 04—07—2024 तक) अपना निर्वाचन लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नियमानुसार दाखिल किया जाना है। अत: लोक सभा निर्दलीय प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी जमील अहमद तथा निर्दलीय प्रत्याशी पवन कश्यप से अपेक्षा की है कि वे परिणाम घोषित होने की तिथि दिनांक 04 जून 2024 से 30 दिवस के भीतर यानि दिनांक 04 जुलाई, 2024 तक अपना निर्वाचन लेखा स्वयं या अपने अभिकर्ता के माध्यम से नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में दाखिल करने का कष्ट करें। निर्धारित तिथि तक निर्वाचन लेखा दाखिल न कराये जाने की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रत्याशियों का स्वयं का होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *