उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

नेता प्रतिपक्ष पहुंचे शांतरशाह, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

हरिद्वार।

प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को ग्राम शान्तर शाह पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। पुलिस प्रशासन सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। साथ ही फरार आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे। घटना में संलिप्त जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, जसपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया, रुड़की जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव रितु कंडियाल, जतिन हांडा, सोनू लाला, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष इरशाद अली, विनोद कश्यप, राजेंद्र त्रिपाठी हल्द्वानी, अनिल भास्कर, पंकज सोनकर, विमला पांडे, विमल सैनी, रियासत अली आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व शांतर शाह के निकट एक नाबालिक का बलात्कार कर हत्या की गई थी जिसमें भाजपा नेता सहित कई लोगों के नाम सामने आ रहे थे इस मामले में बीते गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि भाजपा नेता सहित तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *