लक्सर।
दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा नवविवाहिता के साथ मारपीट कर धक्के मार कर उसे घर से निकाल देने व बाद में विवाहिता के मायके पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों की लक्सर में बिचोलिए के घर पर पंचायत में ससुरालियो द्वारा विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति व सास सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहारनपुर जनपद के गागलहेड$ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारापुर गांव निवासी स्वराज की पुत्री निकिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी शादी करीब छह माह पूर्व लक्सर क्षेत्र के दाबकी गांव निवासी तेजवीर के साथ हुई थी। शादी के समय उसके परिजनो ने उपहार स्वरूप दहेज में काफी सामान भी दिया था, ङ्क्षकतु उक्त दहेज से उसके ससुरालिए संतुष्ट नही थे। शादी के बाद से ही उसे आए दिन प्रताडि$त कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। उसने बताया था कि कुछ दिन पूर्व उसके ससुरालियों ने उसके साथ पहले जमकर मारपीट की तथा बाद में उसे ाक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद किसी तरह से उसने अपने मायके पहुंचकर परिजनों को सारी आपबीती बताई थी। तहरीर में बताया गया कि घटना के बाद उसके परिजनों ने लक्सर में बिचौलिये के घर पर उक्त मामले को लेकर पंचायत की थी। जिसमे उसके ससुराल पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया था। दहेज की मांग को लेकर निकिता के साथ उनके द्वारा की जा रही मारपीट के बारे में जानकारी करने पर ससुराल पक्ष के लोग उनकी बात सुनकर नाराज हो गए तथा उन्होने एक राय होकर धारदार हथियारों से उनके ऊ पर हमला कर दिया था। जिसमे उसका पिता स्वराज, जीजा अमित व हरपाल, बहन सोनिया व भांजा मुकुल गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आाार पर निकिता के पति तेजवीर, सास बाला, ननंद संगीता, रीता व कविता, जेठ आदेश व राहुल निवासी दाबकी कला के खिलाफ संबंधित धाराआे में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
















































