हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्कूटी में नशीले इंजेक्शन लेकर जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को सीज कर आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्कूटी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र की घेराबंदी चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान मौहल्ला पांवधोई निकट उमर मस्जिद के पास से स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया तो युवक ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। स्कूटी रोक कर युवक की तलाशी ली गई। स्कूटी डिग्गी से बैग मिला। उसमें काफी संख्या पर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन मिले। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम राव उवेश पुत्र राव इरशाद निवासी बढेडी राजपुताना बहादराबाद हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से कुल तैंतीस इंजेक्शन मिले। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।