उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

फर्जीवाड़ा करने वाला ट्रैवल एजेंसी संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने चारधाम यात्रा में कर्नाटक के यात्री के साथ रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रेवल्स एजेंसी के स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी ट्रैवल्स व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों ने खड$खड$ी स्थित श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक नीरज पाल के माध्यम से चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन जब वह यात्रा रवाना होने लगे तो पुलिस चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन में यात्रा की तिथि 24 मई से 26 मई 2024 को जांच करने पर उक्त तिथि फर्जी पायी गई। रजिस्ट्रेशन पत्र के क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पता चला कि यात्रा की वास्तविक तिथि 1 जून्$ा से 2 जून 2024 तक है। धोखाधड़ी का पता चलने पर आचक प्रदुमन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ट्रैवल व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खडखड$ी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *