लक्सर।
उत्तराखंड सरकार ने भले ही अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए खनन को प्राइवेट हाथों में दे दिया हो लेकिन अवैध खनन करने वाले खनन माफिया लक्सर क्षेत्र में बेलगाम है। लक्सर का रामपुर रायघटी, भिक्क मपुर, रायसी और भोगपुर क्षेत्र अवैध खनन की मंडी बन गई है। इन इलाकों में खनन माफियाओं द्वारा रात और दिन में बेखौफ होकर अवैध खनन किया जा रहा है। गौरतलब है कि लक्सर के भोगपुर, भिक्कमपुर व निहन्दपुर क्षेत्र के निकट बाणगंगा व गंगा नदी में खनन माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी व पोकलैंड जैसी मशीनों से जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन की कुछ तस्वीरे है जो निहंदपुर के बाणगंगा क्षेत्र और रंजीतपुर रायघाटी के गंगा नदी पर पोकलैंड व जेसीबी मशीनों से खनन कर बड$े—बड$े गड्ढे बना दिए गए है। जिससे साफ हो जाता है कि खनन माफिया को किसी का खौफ नही है। वह बेधड़क होकर बाणगंगा व गंगा नदी के सीने को चीर कर चांदी काट रहे है। वही राजस्व विभाग को भी आए दिन लाखों रुपए का चूना लगा रहे है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि अवैध खनन की बाबत ग्रामीणो द्वारा शासन प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कारवाई नही होती है तथा खनन माफिया बेलगाम होकर अवैध खनन कर रहे है। जबकि प्रशासन इस ओर से अपनी आंखें बंद किए हुए बैठा है। वही खनन को लेकर लक्सर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब हरिद्वार व लक्सर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा आने वाले विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही जा रही है। बरहाल एेसे में देखना होगा कि अवैध खनन पर क्या कोई अंकुश लग पाएगा या फिर इसी तरह से बैखोप होकर खनन माफिया अपने मंसूबों में कामयाब होते रहेगे तथा सरकार को आए दिन लाखों रुपए का चूना लगाते रहेगे।