– चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
हरिद्वार।
कोतवाली नगर में दिल्ली से आए यात्री के कार का शीशा तोड़ कर चोरों ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में तीन एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, नकदी के अलावा अन्य कागजात थे। चोर कार की बैटरी में चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस ने कार स्वामी से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर अंतर्गत भूपतवाला स्थित होटल राज पैलेस निष्काम ट्रस्ट के पास रोहित पुत्र बिरेन्द्र ङ्क्षसह निवासी यूनिटी अपार्टमेन्ट रोहिनी सेक्टर 18, 12१ ग्राउण्ड फ्लोर थाना समयपुर बादली दिल्ली की कार खड़ी थी। सुबह उठकर आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में रखा पर्स चोरी था। पर्स में नगदी के अलावा तीन एटीएम, ड्राइविंग लाइनेंस, पेन कार्ड था। चोर ने कार से हाईब्रिड की बैटरी भी चोरी कर ली। कार स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में चोर कार का शीशा तोड़ कर सामान चोरी करते हुए कैद हो गए। घटना को रात दो से ढाई बजे के बीच की गई। पुलिस ने कार स्वामी से तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की पहचान कर तलाश शुरु कर दी है।