उत्तराखंड हरिद्वार

श्यामपुर कांगड़ा की बस्ती की गलियों में चलना हो रहा मुश्किल

हरिद्वार।
श्यामपुर कांगड़ा की गलियों को महीनों पहले जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने के लिए सड़कों को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी। जिससे हर घर को जल उपलब्ध कराया जा सके लेकिन इस मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन तो बिछा दी गई। लेकिन इस कार्य को करने वाले ठेकेदार द्वारा  आवागमन का मुख्य साधन सड़क को खोदकर पाइपलाइन तो डाल दी  गई है लेकिन सड़क का हाल  बेहाल कर दिया गया है। सड़क को पाइप लाइन बिछाने के बाद उबड़ खाबड़ रूप में भरकर छोड दिया गया। जिससे इन गलियों में इस समय जगह-जगह अस्त व्यस्त अवस्था में सडक होने के कारण इन गलियों की सड़कों में कीचड भरा पानी हर समय भरा रहता है। जिससे इन गलियों से आवागमन करने वाले दो पहिया व पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड$ रहा है, लेकिन इन गलियों की इस बेबस हालात की आेर ध्यान देने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। जिससे इन गलियों से गुजरने वाले लोगों को आए दिन मुश्किलों  का सामना करना पड$ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गलियों की सड़कों पर आवागमन करते हुए कई बार टू व्हीलर वाले गिरकर चोटिल हो जाते हैं।  जल जीवन मिशन हरिद्वार पेयजल के जेई  दीपक भट्ट का कहना है कि जल जीवन मिशन में हुए कनेक्शनों की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग पूरी होते ही पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी  गई सडकों का निर्माण कराया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *