हरिद्वार।
महानगर युवा इंटक के ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान महानगर युवा इंटक अध्यक्ष मोनिक धवन ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर मजदूरों को स्थायी रोजगार दिया जाना चाहिए। लंबे समय से चला आ रहा बिचौलिया सिस्टम खत्म किया जाए। मजदूरों के वेतन से ठेकेदारों जो मुनाफा काटता है। ठेकेदारी प्रथा खत्म कर वह राशि सीधे मजूदर को मिलनी चाहिए। जिससे उनके जीवन में सुधार आ सके। उन्होंने कहा कि इससे पलायन पर भी रोक लगेगी। सरकार को मजदूरों के हक में फैसला करना चाहिए। मंजू रानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश की तरक्की देश के कामगारों और किसानों पर निर्भर करती है। मजदूरों को पर्याप्त वेतन मिले और उनके अधिकारों की रक्षा की हो। कार्यक्रम में लक्ष्मी मिश्रा, फैयाज अली, विशाल कुमार, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज आदि मौजू रहे।