हरिद्वार/कलियर।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार। प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिरान कलियर पुलिस ने क्षेत्र में नशे का कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर सक्रिय किये गए। जिसका लाभ पुलिस को गतदिवस मेहवडकला पुल के पास नहर पटरी से एक आरोपी को पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 500 इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया जिनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई। पकड़े गए
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी, उप निरीक्षक विनोद गोला, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, इलियाश अली, कांस्टेबल अजय काला आदि शामिल रहे।