बहादराबाद।
निकटवर्ती ग्राम अत्मलपुर बोंगला में पिछले तीन दिनों से एक चौथाई आबादी पर पानी का संकट बना हुआ है। अधिकारियों व ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी पानी की समस्या घटने की बजाय निरंतर बढ रही है। ज्ञात हो पहले ग्राम बोंगला में बहादराबाद विकासखंड की बनी टंकी से पानी आता था जिससे पूरे गांव को नियमित पानी मिल रहा था। परंतु जल मिशन के तहत ग्राम बोंगला में 4.30 करोड रुपए से ट्यूबेल व पानी की टंकी का निर्माण किया गया जो कि गलत लोगों द्वारा गलत जगह पर निर्माण कराया गया। जिसमें गांव व जल निगम द्वारा बनाई गई टंकी का तल में लगभग 10 फुट का अंतर है जिससे ग्रामीण क्षेत्र नीचे वाले हिस्से में पानी में निरंतर बना रहता है परंतु जो ऊं चाई वाले क्षेत्र में लोग रहते हैं उसमें पानी की बूंद के लिए भी लोगों को भारी असुविधा हो रही है। जिसकी शिकायत विभाग के अवर अभियंता से अनेक बार की गई तथा ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया गया। परंतु चार माह बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की पूरी आबादी को पानी नहीं मिल पाया। पानी ट्यूबवेल के ऊ पर वाले हिस्से में पानी नहीं आ रहा है क्योंकि ट्यूबेल काफी नीचे वाले जगह पर लगा हुआ है। जिस कारण 4.30 करोड रुपए खर्च करने के बाद गांव की पूरी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम बोंगला के स्वराज ङ्क्षसह चौहान, देशराज चौहान, अर्जुन चौहान, उदय चौहान, शेखर चौहान, जितेंद्र चौहान, भारत भूषण चंदेला, अभिषेक चौहान, हंसराज चौहान, अजीत चौहान, मांगा हसन, मानवेंद्र चौहान आदि लोगों ने पानी की व्यवस्था पूर्व की भांति बहादराबाद से जोडने की मांग की है ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।