हरिद्वार
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बहादराबाद उद्योगी क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है घटना के समय फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे आग लगते ही कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे इसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित हर्ष प्लास्टो फैक्ट्री में दोपहर के समय अचानक आग लग गई फैक्ट्री में प्लास्टिक का समान बनाया जाता है कुछ ही देर में आग ने अपना विकराल रूप ले लिया फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने पहले तो आग को बुझाने का प्रयास किया स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल गए और मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई आग लगने की सूचना पर रानीपुर कोतवाली जिसने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल के आसपास लगी भीड़ को नियंत्रण किया आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों की घटनास्थल के नजदीक भीड़ एकत्रित हो गई सिडकुल फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों ने आग को बुझाने का काम शुरू किया लेकिन प्लास्टिक के सामान में आग लगने की वजह से दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी आग में नियंत्रण ना होने पर मायापुर फायर स्टेशन से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची 4 गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया की चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र कुंवर ने बताया कि आग लगने की प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट वजह मानी जा रही हैं आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है आग लगने की घटना की जांच की जाएगी