उत्तराखंड

मोदी सरकार जुमले की सरकार: हरीश रावत

हरिद्वार लोकसभा के उत्तरी विधानसभाओ में किया रोड शो

हरिद्वार।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में उत्तरी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोड शो निकालकर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल जुमले की सरकार है। हकीकत के धरातल पर उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं है। जिसका जवाब आम जनता आज जानना चाहती है 15 लाख रुपए हर भारतीय के एकाउंट में डलवाने के जुमले पर जहां मोदी सरकार ने अप्रत्याशित रूप से नोटबंदी कर लोगों को और अधिक संकट में डाल दिया। वहीं बेरोजगारों के साथ बडे—बडे उपक्रमों को बेचकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाकर भारी नुकसान युवाओं का किया। युवा आज केवल रोजगार के लिए परेशान है मोदी जी युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह देते हैं, कहने के लिए लोगों को आवास नि:शुल्क दिए जा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जिन गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई गई उनसे हजारों हजार रुपए केवल रजिस्ट्रेशन के नाम से लिए जा रहे हैं तो वहीं यदि सौभाग्य से किसी के नाम अलॉटमेंट निकल आता है तो उसे निर्माण की कम से कम आधी रकम भ्रष्टाचारी स्वयं डकार लेते हैं। यही हाल महिलाओं की रसोई का है जो महंगाई से लगातार परेशान हैं। लेकिन मोदी सरकार चुनाव के वक्त पर गैस सिलेंडर पर 10 डेढ सौ रुपए काम कर तथा पेट्रोल डीजल पर डेढ से दो रुपये कम कर लोगों को भ्रमित कर रही है। जबकि सत्ता में बैठे हुए भाजपा सरकार ने एसा कोई महीना नहीं रहा होगा जब इन वस्तुओं पर दाम ना बढ़ाए गए हो। आज देश का किसान, युवा, महिलाएं, मजदूर, व्यापारी के अलावा हर वर्ग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। वहीं मोदी सरकार सोची समझी साजिश के तहत विपक्षियों पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर उन्हें डरने का प्रयास कर रही है। जिसका सबसे बडे बडा उदाहरण कांग्रेस पर हजारों करोड रुपए के ईटी नोटिस के रूप में है जबकि भारतीय जनता पार्टी के खातों की जांच की जाए तो न जाने कितना पैसा इन लोगों पर न केवल आयकर का बनता है, बल्कि बे हिसाब दौलत इन लोगों ने गलत लोगों से चंदा के रूप में इकट्ठा की है। जनता को सोच समझकर 19 अप्रैल को अपना मतदान अवश्य करना है, भाजपा की करनी और कथनी के अंतर का जवाब देना है। कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत के समर्थन में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के छिद्दरवाला, ऋषिकेश के नेपाली फार्म श्यामपुर फाटक, पुलिस चौकी, गुमानीवाला बाजार, मंशादेवी फाटक, हरिद्वार रोड सिटी गेट आईडीपीएल एम्स तिराहा से पीडब्लूडी गेट, ऋषिकेश के घाट चौराहे, मुखर्जी, देहरादून रोड से जीजीआईसी(हीरालाल मार्ग) अंबेडकर चौक से कांग्रेस चुनाव कार्यालय तक जनसंपर्क/रोड शो किया।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *