राजनीति हरिद्वार

बदल दें अम्बेडकर का संविधान बदलने वालों को  हरीश रावत

लक्सर।
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को बदलने की सोच रखने वाले नेताआें को पराजित करके ही दम लेगी। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि जो लोग संविधान बदलकर आपके भाग्य को बदलना चाहते है आने वाले चुनाव में तुम उन्हें ही बदल दो। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यदि केंद्र की सत्ता में आई तो देश में आए दिन बढ$ रही महंगाई पर लगाम लगाएगी तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी।                    
         नगर में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश मे बहुत तेजी से विकास कार्य हुए है। मुख्यमंत्री रहते समय उन्होंने भी हरिद्वार क्षेत्र में बहुत विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ$ ग्रस्त क्षेत्र लक्सर को बाढ$ से बचाने के लिए उन्होने गंगा नदी का तटबंध निर्माण कार्य कराया तथा सोलानी नदी का भी तटबंध कार्य कराया है ताकि लोगों को बाढ$ से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के तटबंध पर पक्की सड$क का निर्माण कराए जाने का उनका सपना अधूरा रह गया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि यदि जनता ने लोकसभा चुनाव में जिताकर उनके बेटे वीरेंद्र रावत को सेवा करने का मौका दिया तो उनका बेटा उनके अधूरे सपने को साकार करने का पूरा प्रयास करेगा। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई अपनी चरम सीमा तक पहुंच गई है। तथा युवा भारी संख्या में बेरोजगार घूम रहे है। यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस आए दिन बढ$ रही महंगाई पर अंकुश लगाएगी तथा बेरोजगार युवाओं को भारी तादाद में रोजगार देगी। उन्होने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में उनके पास मौका है कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को बदलने की सोच रखने वाले लोगो को ही बदल दो ताकि वे संविधान को बदल कर आपके भाग्य के साथ खिलवाड$ ना कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पुन: सत्ता में लाकर ही संविधान की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी आश्वस्त किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय दुगना किया जाएगा। किसानों की फसल के मूल्य को कानूनी अधिकार देगी। जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा।                
             हरिद्वार सीट से लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि राजनीति में उनके पिता का एक लंबा अनुभव उनके साथ है। वह क्षेत्र में रहकर अपने पिता की तरह ही लोगों के दुख सुख के भागीदार बनेंगे तथा जनता की सेवा करने में कोई कोर कसर नही छोड$ेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास कार्य करने में विश्वास रखती है, जुमलेबाजी में नही।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही दलितों, किसानों, मजदूरों तथा युवाओं के हितों की रक्षा कर सकती है। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो देश मे खाली पड़े सभी पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।                
       इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी सतवीर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर उमादत्त शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट संजय सैनी, नगर अध्यक्ष देवेश राणा, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव उर्फ नीटू चौधरी, भगत सिंह, चौधरी सत्यजीत सिंह, मास्टर संजय चौधरी, अमित उर्फ डोनू शर्मा, करणपाल बंजारा, सचिन विश्वास, रतेंद्र तिवारी, सोलहर सिंह, कृष्ण मुखिया, यशपाल सिंह, नकली राम, जगमेंर सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम सैनी ने तथा संचालन चौधरी सत्यवीर सिंह ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *