हरिद्वार।
उत्तराखंड वन विकास निगम हरिद्वार द्वारा रवासन नदी में कराये जा रहे खुदानचुगान खनन कार्य में जमकर अवैध रूप से खनन सामग्री ढोई जा रही है। जिसका उदाहरण समय—समय पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से साबित होता है। लगातार दो दिन से जिला खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई में दोनों दिन एक एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में संलिप्तता के चलते सीज किया गया है। बुधवार को अवैध खनन में गैंडीखाता क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। वहीं दूसरे दिन आज अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्राली व खनन भंडारण को सीज किया गया है। जिला खनन अधिकारी काजिम रजा ने बताया कल एक टै्क्टर ट्राली को अवैध खनन में संलिप्तता व आज गैंडीखाता में एक खनन भण्डारण व एक अवैध खनन साम्रागी से भरे टै्क्टर ट्राली को सीज किया गया है।