हरिद्वार।
शिवमूर्ति व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष सुभाषचंद के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल रहे देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने कहा कि बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक सड़क पर खुलेआम चल देह व्यापार के धंधे से धर्मनगरी की छवि खराब हो रही है। शहर के लोगों खासतौर पर महिलाओं को इससे बेहद असहज स्थिति का सामना करना पडता है। खुलेआम चल रहे इस अनैतिक धंधे की वजह से हरिद्वार की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी ने ज्ञापन देने गए व्यापारियों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषचंद, राजू मनोचा, जोनी अरोड$ा, जुगल अरोड$ा, गुलशन अरोड$ा, दीपक दुआ, अशोक चा, मुकेश मनोचा, कमल पाहवा आदि व्यापारी शामिल रहे।