हरिद्वार।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने मुख्यमंत्री से राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रूपए मासिक करने और जल कर व गृहकर में वरिष्ठ नागरिकों को 40 फीसदी की छूट देने की मांग की है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि जल मूल्य में हर वर्ष बढ$ोतरी किए जाने के कारण वर्तमान में न्यूनतम जल मूल्य 310 रूपए हो गया है। जीवन यापन के लिए पेंशन पर निर्भर वरिष्ठ नागरिकों को लगातार बढ$ रही महंगाई के चलते भारी कठिनाईयों का सामना करना पड$ रहा है। एेसे में उत्तराखंड में भी पेंशन राशि को बढ$ाकर तीन हजार रूपए मासिक किया जाए तथा जल मूल्य व गृहकर में वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी की छूट उपलब्ध करायी जाए। बैठक में सभी सदस्यों ने पाइपलाइन से मिलने वाली रसोई गैस के दामों बढ$ोतरी पर रोष जाहिर करते हुए सरकार से कंपनी को निर्देश देने की मांग भी की गयी। बैठक में रामसागर सिंह, सुरेंद्र लाल छाबड$ा, शिवम प्रजापति, एसएन बत्रा, बीएस मित्तल, गुलाब राय, बदन सिंह, बीसी गोयल, संतोष सिंह, साधुराम चौहान, बीएल सिंह, केपी शर्मा, अतर सिंह, भोपाल सिंह, सुंदरलाल, हरीनाथ धीमान, केपीएम शर्मा, पीसी धीमान, सुभाष ग्रोवर, विद्यासागर, श्याम सिंह, अरुण राणा, रामबाबू सिंह, हरीशचंद्र चावला, सोमपाल, छोटेलाल, सुभाष, एसपी चांदना, बाबूलाल, शिवकुमार शर्मा, एससीएस भास्कर, चौ. चरण सिंह, योगेन्द्रपाल सिंह, एमसी त्यागी, शिव कुमार, महेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।