हरिद्वार।
सिडकुल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को आलानकब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों में इससे पूर्व भी चार-चार मुकदमे दर्ज हैं।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान शनिदेव मंदिर रोशनाबाद के पास से दो संदिग्धों को आते देखा गया। पुलिस कर्मियों को देख कर भागने का प्रयास किया। पीछा कर दोनों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। थाने लाकर पूछताछ करने पर अपने नाम अर्जुन राणा पुत्र राजकुमार निवासी अम्बेडकर चौक ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल व जाहिद अली उर्फ छोटन पुत्र नूरहसन निवासी जामा मस्जिद के पास रोशनाबाद सिडकुल बताया। आरोपितों के विरुद्ध सिडकुल थाने में पहले भी अलग—अलग धाराओं में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। चोरी की घटना के फिराक में थे।