हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में दो दिन पहले सरकारी शौचालय के पास सेे बुलेट चोरी करने का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी करने वाले दो किशोर हैं। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट बरामद कर ली। किशोरों को संरक्षण में लेकर कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि दो दिन पहले जटवाडा पुल के पास सरकारी शौचालय के पास खड़ी बुलेट चोरी हो गयी थी। वाहन स्वामी रोहित कुमार पुत्र पपिन्द्र सिंह निवासी कटारपुर अलीपुर पथरी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बुलेट चोरी करने वालों की पहचान कर तलाशी अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर बुलेट चोरी करने वाले दो किशोरों को क्षेत्र से संरक्षण में ले लिया । आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई बुलेट बरामद कर ली।