-वारंटी नाम बदलकर परिवार के साथ रह रहा था
हरिद्वार।
श्यामपुर थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल फरार वारंटी को सत्रह साल बाद मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी नाम बदल कर परिवार के साथ रह रहा था। सत्रह साल पहले राहगीर से मारपीट कर लूटपाट की घटना में आरोपी को पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी फरार हो गया। अलग—अलग शहरों में नाम बदल कर रहने लगा। मेरठ से हरिद्वार लाने के बाद कोर्ट में पेश किया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 206 में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट लहूलुहान व लूट कर सड$क में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने इनका पीछाकर थाना श्यामपुर में चिडि$यापुर बार्डर पर नाका लगाकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद तभी से फरार चल रहा था। इतना शातिर है कि पुलिस के आने की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल लेता है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत श्यामपुर थाना पुलिस ने टीम का गठन कर किया। टीम को सूचना मिली कि थाना का वारंटी मेरठ में नाम बदल कर पुरानी जिंदगी छुपाकर कोई प्राइवेट काम कर रहा है और परिवार के साथ रह रहा है। सूचना पर टीम ने अशोकपुरी थाना कंकरखेड$ा मेरठ उत्तर प्रदेश में दबिश देकर वारंटी उमेश पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उमेश पाल उर्फ उमेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी अशोकपुरी कंकरखेड$ा मेरठ उत्तर प्रदेश को हरिद्वार लाने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया।