हरिद्वार/कालू वर्मा।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीएचईएल प्लांट से लाखों का कॉपर चोरी करते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोUपी के दो साथी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। आरोपी प्लांट से चौंतीस लाख की कीमत से ज्यादा का कॉपर निकाल चुके थे। सीआईएसएफ उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ऋषिपाल ने तहरीर दी कि मध्य रात्रि में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार जो कि सीपीएस एवं सीआईएम ब्लॉक-4 पर तैनात था। गश्त करते सीआईएम ब्लॉक-4 के गेट नंबर-3 के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में कुछ सामान उठाते हुये झाडि$यों की आेर ले जाते हुए देखा। आसपास की डयूटी पोस्ट को भी सतर्क किया। संदिग्धों की तरफ बढ़े तो सामान को छोड$कर जंगल की तरफ भागने लगे। सदिग्घों का पीछा गया तो एक संदिग्घ व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर घेर कर पकड$ लिया। अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर दो भाग गए । पूछताछ में अपने नाम इकराम अली पुत्र बुन्दू हसन आयु निवासी मौहल्ला पांवधोई, रामरहीम कालोनी ज्वालापुर बताया। फरार साथी का नाम आकाश निवासी धीरवाली ज्वालापुर बताया। दूसरे लडक़े का नाम नहीं पता। बीएचईएल प्लांट से चौंतीस लाख की कीमत से ज्यादा का कॉपर चोरी किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।