– नींद की झपकी आने पर कार पेड़ से टकराई
बहादराबाद।
शादी समारोह से वापस लौट रहे व्यक्ति की कार सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी। कार में सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंच कर कार में फंसे घायलों को निकाल को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गयी। पति व बेटों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
देर रात शादी समारोह से परिवार के साथ कार से लौट रहे ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी दीपांक चौहान को नींद झबकी आ गयी। कार सड$क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी। कार में पत्नी व बेटे समेत परिवार को गंभीर रुप से घायल हो गया। उसी दौरान रोहालकी किशनपुर निवासी सुमित ने इस हादसे को देखा तो तुरंत ग्राम प्रधान एवं अन्य गांववासियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों उनको गाड$ी से निकाल कर बच्चों समेत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद कुछ घंटे बाद पत्नी पूजा चौहान (3२ वर्षीय) को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। दीपक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। छह वर्षीय बड$े बेटे के पैर में फैक्चर होने के बाद उनको मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। इस घटना से परिवार के साथ—साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।