– स्कूल में सामान बेचने के नाम पर हुई धोखाधड़ी
हरिद्वार।
दिल्ली पब्लिक स्कूल फेरुपुर के उप प्रधानाचार्य से आईटी कंपनी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर आठ लाख चौरनवे हजार की रकम हड़प ली। स्कूल प्रबंधन की आेर की मिली तहरीर पर पुलिस ने आईटी उपकरण विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि डीपीएस फेरुपुर के उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर दी कि 2१ अप्रैल 2२2 को डीपीएस फेरूपुर की स्थापना हुई। स्कूल की बिल्डिंग एवं कक्षाओं के लिए छत के पंखे, ट्यूबलाइट, एसी, कम्प्यूटर, सीसी टीवी कैमरे, स्पार्ट क्लास उपकरण, कंसील्ड लाईट आदि लगाने के लिए उज्जवल शर्मा ने संपर्क किया। उसने खुद को टक्सल आईटी कंपनी सुभाषनगर ज्वालापुर का प्रोपराइटर बताया और उन्हें अपने कार्यालय पर बुलाया। डेल कंप्यूटर व अन्य आईटी उपकरणों का खुद को अधिकृत विक्रेता बताते हुए कुछ दस्तावेज दिखाए। कार्य कराने के लिए एडवांस में एजुकेशन रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी के खाते से आठ लाख चौरानवे हजार की रकम उज्जवल शर्मा के खाते में ट्रांसफर कर दी। रकम लेने के बाद स्कूल में डेल कंपनी के कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास के एप्सन कम्पनी के प्रोजेक्टर व अन्य सामान नहीं भेजा। जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि उज्जवल शर्मा डेल कम्पनी व एप्सन आदि कंपनियों के उपकरण बेचने के लिए अधिकृत ही नहीं है। धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रकम हड$पी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-—-—-—-—-—-—-