Uncategorized

भिकियासैंण हादसे में 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

देहरादून ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी यात्रियों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे प्रकरण की लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उल्लेखनीय है की जनपद अल्मोड़ा के भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक यात्री बस अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को डीसीआर अल्मोड़ा के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि विनायक क्षेत्र के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। बस में लगभग 17–18 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची टीमों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया। नन्दा बल्लभ (50) निवासी नौबाडा, राकेश कुमार (55) निवासी GIC द्वाराहाट, नन्दी देवी (40) निवासी नौबाडा, हंसी सती (36) निवासी सिंगोली, मोहित सती (16) निवासी नौघर, बुद्धी बल्लभ भगत (58) निवासी अमोली, हरीश चन्द्र (62) निवासी पाली, भूपेन्द्र सिंह अधिकारी (64) निवासी जमोली, जितेन्द्र रेखाड़ी (37) — निवासी विनायक, नवीन चन्द्र (55) ड्राइवर, हिमांशु पालीवाल (17), प्रकाश चन्द्र (43) निवासी चचरौटी स्यालदे। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। वही हादसे मे मरने वालों मे गोविन्द बल्लभ पुत्र कुलमणी मठपाल (80) निवासी जमोली, पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ (75) निवासी जमोली, सूबेदार नन्दन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी (65) निवासी जमोली, तारा देवी पत्नी महेश चन्द्र (50) निवासी बाली पटवारी क्षेत्र, गणेश पुत्र भीमबहादुर (25), उमेश पुत्र अज्ञात (25), गोविदीं देवी पत्नी हरी सिंह (58) निवासी घुघुती, तहसील द्वाराहाट राहत एवं बचाव दल मे एसडीआरएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *