हरिद्वार।
ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने आज फिर फेरूपुर में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ कल होने वाले मतदान पर चर्चा करते हुए चुनावी रणनीति तैयार की, अनुपमा रावत ने सभी से कल बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की, इस मौके पर अनुपमा रावत ने कहा कि आप सब ने बीजेपी विधायक के 10 साल का कार्यकाल देख लिया है, हर बार बीजेपी ने हरिद्वार ग्रामीण की जनता से झूठे वादे करके छलने का काम किया है, इस बार बीजेपी के झूठे वादों और बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। सभी को कल बढ़-चढ़कर मतदान करना है और कांग्रेस को जिताना है।
नूतन प्रधान,साधुराम चौहान,विक्रम खरोला,महावीर खरोला,राजवीर चौहान, सतेंदर प्रधान,आदी लोग शामिल थे

















































