हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने अपहरणकर्ता को पंजाब से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंची। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराआें में निरूद्ध कर मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 16४ के बयान दर्ज कराए।
कोतावली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 27 जून 2022 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक चन्दन मौर्या पुत्र अखिलेख मौर्या निवासी ग्राम कोलीया हाट मनिलाल फार्म तहसील नानपारा थाना मोतीपुर जिला बहराइच यूपी हाल हरिद्वार बहला फुसलाकर ले गया है। जिसकी काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवक को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों समेत उसके घर पर छापेमारी की गयी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने अपहरणकर्ता के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया। लेकिन उसका नम्बर स्विच आफ आने से उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी। पुलिस ने अपहरणकर्ता को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान आरोपी का मोबाइल 16 जुलाई को रन हो गया। जिसकी लोकेशन पंजाब मिलने पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गयी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर
आरोपी चन्दन कुमार मौर्य को बहादुर सिंह कालोनी सेक्टर 5 हैबतपुर रोड डेरा बस्ती पंजाब से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस टीम दोनों को हरिद्वार लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराआें समेत पोक्सों में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने तथा न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।