Uncategorized

लूट की घटना का सिर्फ 24 घंटे में खुलासा

लक्सर।
ईस्माइलपुर गांव के पास रास्ते में हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के करीब 78,70 रुपये व दो जिंदा कारतूस और तमंचे बरामद कर लिए गए है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बदमाशों ने हफ्तेभर में बड$ी चोरियों और लूटपाट जैसी कईं घटनाआें को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड$ी कर दी थी। लक्सर क्षेत्र में बृहस्पतिवार के मध्यरात्रि को ईस्माइलपुर मार्ग पर पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस ने 24 घंटों में ही लूट का खुलासा कर दिया।
लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में लूटकांड का खुलासा करते हुए लक्सर सीआे हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 14 जुलाई की अद्र्धरात्रि में लंढोरा निवासी साजिद नामक युवक गणपति स्टोन क्रेशर पर रुपए जमा कराने हेतु अपने एक अन्य साथी के साथ बाईक से जा रहा था। इस दौरान इस्माइलपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पूर्व से ही घात लगाए। बैठे पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचे के बल पर 78,70 रुपए की नकदी समेत मोबाइल और पर्स आदि समान लूटकर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि लूटकांड की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड$ के लिए दो पुलिस टीम गठित कर दी थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ मुखबिर तंत्र को भी काम पर लगाया गया था। आखिरकार पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मेहनत रंग लाई और 24 घंटों के अंदर ही पांचों अभियुक्त ईस्माइलपुर गांव के पास से पुलिस के हत्थे चढ$ गए।
लक्सर सीआे हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ लक्सर समेत कलियर और गंगनहर थानों में पूर्व से ही कईं मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से लूटे गए 78,70 रुपये के अलावा मय जिंदा कारतूस 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद किए गए है। पकड$ गए आरोपितों में महफूज पुत्र मेहबूब निवासी बाजूहेड$ी, फरमान पुत्र यामीन, सावेज पुत्र रियासत, अनस पुत्र नवाब अली व सागर पुत्र नवाब चारो निवासी सुल्तानपुर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *