12 तारीख को रामकृष्ण मिशन में आयोजित स्वास्थ्य मेले में ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मरीजों की जांच: स्वामी विश्वेशानंद
हरिद्वार।
कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। 12 फरवरी रविवार को आयोजित किए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। रामकृष्ण मिशन अस्पताल में प्रैसवार्ता के दौरान सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने बताया कि श्री रामकृष्ण देव की जयंती के अवसर पर अस्पताल परिसर में श्रीराम कथा व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। 20 फरवरी तक चलने वाली कथा में आचार्य रामानुज श्रद्धालु भक्तों को भगवान श्रीराम की कथा का श्रवण कराएंगे। कथा के शुभारंभ दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी सहित अनेक गणमान्य संत व लोग मौजूद रहेंगे। कथा के शुभारंभ से पूर्व 12 फरवरी को अस्पताल परिसर में सवेरे 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ऋषिकेश एम्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की। अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वामी दयाधिपानन्द ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत स्कूल कालेजों में युवाआें के साथ संवाद कर नशे जैसी बुराई से दूर रहने की अपील की जाएगी। बीइंग भगीरथ मिशन के संयोजक मिशन शिखर पालीवाल ने बताया कि जनसहभागिता से लगातार गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रामकृष्ण मिशन अस्पताल द्वारा शुरू किए जा रहे अभियान में सहभागिता करते हुए युवाआें को जोडकर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।