हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी की बाइक के अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिह कठैत ने बताया कि हरकी पैड$ी गंगा स्नान करने के लिए संदीप पुत्र महिपाल निवासी पनियाला गंगनहर शनिवार को आए थे। गुरु के लंगर के पास अपनी मोटरसाइकिल खड$ी कर गंगा स्नान करने चले गए जब वापस लौटे तो मोटरसाइकिल नहीं थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वाहन स्वामी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को सौंपी गई। विवेचना अधिकारी ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जो गुरु के लंगर के पास से दो मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। वाहन चोरों की पहचान करने के बाद क्षेत्र में सहयोगी कर्मियों के साथ घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रोड$ी बेलवाला स्थित रैन बसेरा के पास चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया। आरोपितों ने चोरी की गई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पकड$े जाने के डर से रास्ते में निकाल कर फेंक दी थी। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम सनी पुत्र सतीश निवासी मिस्सरपुर कनखल व इसरार पुत्र सत्तार निवासी पदार्था पथरी हरिद्वार बताया। आरोपितों ने खुलासा किया कि वह भीड$भाड$ वाले क्षेत्र से अपनी मोटरसाइकिल को खड$ी कर देते थे। एक साथी मोटरसाइकिल के बगल से दूसरा वाहन चोरी कर ले जाता था। फिर दूसरा साथी अपनी मोटरसाइकिल लेकर चले जाता था। चोरी किए गए वाहन को सस्ते दामों में बेचकर अपने महंगे शौक पूरे करने में पैसा खर्च करते थे। वाहन चोरों के कब्जे से बरामद चोरी की बाइक के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया। आरोपितों का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।













































