सड़क बनाने में अधिकारियों पर लगाया औपचारिकता निभाने का आरोप
पथरी
धनपुरा से डॉगी वाला की ओर जाने वाले रास्ते जिसकी लंबाई लगभग 12 सौ मीटर और चौड़ाई 375 है पर करीब 14 लाख के बजट से बनाई जाने वाली सड़क के नाम पर पीडब्ल्यूडी महज औपचारिकता निभा रहा है। इस बात को लेकर आज डॉगी वाला और घीसूपूरा के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने पीडब्ल्यूडी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। सड़क बनाने के विरोध को देखते हुए मौके पर जेई और एक्शन पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की बातें सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने के नाम पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी महज औपचारिकता निभा रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क के नीचे पड़ी मिट्टी को भी हाथ से हटाते हुए दिखाया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क मानकों के अनुरूप नहीं बनाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया काम रुकने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। पीडब्ल्यूडी के एक्शन सुरेश तोमर ने बताया की मौके पर अधिकारियों को भेजा गया। सड़क का 2 साल तक का बांड होता है। अगर सड़क टूटती है तो संबंधित ठेकेदार उसको दोबारा मरम्मत करके देता है। अगर कहीं कमी है तो उसे ठीक कराई जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सलीम अहमद, तस्लीम अहमद, साजिद अंसारी, पवार सिंह, गब्बर सिंह, जॉनी सिंह आदि शामिल रहे।